logo

डोहेला महोत्सव खुरई की व भूपेंद्र भैया की शान है, नाम के अनुरूप हम सभी को व्यवस्था बनाना है–देशराज सिंह डोहेला महोत्सव में व्यवथाओं के लिए कमेटियों गठन के लिए बैठक हुई

खुरई 5 जनवरी–14 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित, होने वाले तीन दिवसीय खुरई के उत्सव, डोहेला महोत्सव के भव्य और सफल समापन के, लिए आयोजक पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने, कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह को बनाया है,शासन व प्रशासन के साथ सहयोग के लिए, नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बीजेपी के वरिश्ठ नेताओं,जनप्रतिनिधियों,पार्षदों मण्डल पदाधिकारियों, युवा कार्यकर्ताओं की 15 सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश, विधायक भूपेंद्र सिंह ने देशराज सिंह को दिए थे,इसी सिलसिले में कमेटी गठन व सुझावों के लिए, एक बैठक विधायक कार्यालय खुरई में आयोजित की गई, बैठक में मंच,बैठक,पार्किंग,एल ई डी व्यवस्था,प्रचार प्रसार,नगर साज सज्जा, ग्राउंड व्यवस्था,स्वास्थ, जल,प्रवेश व निकासी आदि कई महत्वपूर्ण व्यवथाओं को लेकर चर्चा की, साथ ही विधायक भूपेंद्र सिंह के साथ विचार विमर्श के लिए कमेटी प्रभारियों के नामों पर चर्चा हुई, आपको बता दें, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को, डोहेला परिसर में कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के अधिकारियों संग एक बैठक ली थी,इस बारे में देशराज सिंह ने कहा कि,देश प्रदेश में अपनी पहचान बना चुके डोहेला महोत्सव के गरिमामयी प्रस्तुति की व्यवथाओं के लिए विधायक भूपेंद्र भैया के निर्देश पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कमेटी का गठन करने बैठक आयोजित की गई है,डोहेला महोत्सव भूपेंद्र भैया की शान है,खुरई की शान है हम सभी को नाम के अनुरूप व्यवस्थाओं को देखना है,कमेटी सदस्य दी गईं जिम्मेदारियों को पूरी करें यही आप सभी से अनुरोध है।आभार धनोरा मण्डल अध्यक्ष राजपाल सिंह ने व्यक्त किया।

0
166 views