logo

[दानिश आलम फारुकी] नजीबाबाद में डीएम ने किया पत्थरगढ़ किले का निरीक्षण

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम से की वार्ता, स्थानीय नगर वासियों से भी ली जानकारी

नजीबाबाद की ऐतिहासिक धरोहर नवाब नजीबुद्दौला के किले पर पुरातत्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने डीएम बिजनौर अंकित अग्रवाल किले पर पहुंचे।

जहा उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम से वार्ता की। डीएम ने किले के गेट, ऊपरी मंजिल, छत, जीने और - तालाब आदि का निरीक्षण किया। डीएम बिजनौर ने किले की छत पर जाकर मजबूत पत्थरों और सुर्खी चुने से बनी दीवारों और फूल के साथ साथ फायरिंग स्पॉट भी देखी। - इसी के साथ डीएम ने आसपास के ग्रामीणों से बातचीत की। क्षेत्रीय निवासी अनीस एडवोकेट ने डीएम बिजनौर को बताया कि यह एक ऐतिहासिक धरोहर है, यह नवाब नजीबुद्दौला साहब ने बनवाया था, इसमें - मशहूर डाकू सुल्ताना ने भी पनाह ली थी, - इसमें सुरंग और एक तालाब भी है। अनीस अंसारी ने डीएम को यह भी बताया कि सम्बंधित विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत - स्लो चल रहे है, जिसके बाद डीएम ने एएसआई से कार्यों में तेजी लाने के निर्देशदिए। डीएम बिजनौर अंकित अग्रवाल ने बताया कि किले पर आने जाने के रास्ते का विनियमित क्षेत्र की निधि से रास्ते का निर्माण किया गया। एएसआई द्वारा काफी काम किले पर किए गए है, अभी भी कार्य चल रहा है, यह एक पर्यटन के रूप में भविष्य में देखा जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह धरोहर हमारी सांस्कृतिक विरासत है, इसे संवारकर रखने की जरूरत है, इसके साफ सफाई आदि ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, इसका संरक्षण करने में सहयोग करे, अगर इसे हम नुकसान पहुंचातेहै तो हम अपने भविष्य का ही नुकसान करेंगे। डीएम बिजनौर के निरीक्षण में उनके साथ एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, प्रभारी तहसीलदार अमित कुमार, अनीस एडवोकेट, मुकुल रंजन दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

बता दे कि अभी कुछ दिन पहले हो संडे स्पेशल में दैनिक जनवाणी में पत्थरगढ़ के किले पर लेख प्रकाशित किया था, और प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया था। जिसमें इसके रखरखाव और लोगो की परिचर्चा थी। क्षेत्रीय लोगो ने इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की थी।

2
1239 views