logo

लखनऊ में चिनहट क्षैत्र लौलाई नगर निगम आयोग कर धन उगाही करने का काम साफ सफाई शून्य

स्मार्ट सिटी के दावों के बीच चिनहट क्षेत्र लौलाई में स्थित कांशीराम आवासीय योजना के बाशिंदे बहते कूड़ा करकट गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। नगर निगम की ओर सफाई नहीं होने के कारण भूतल के आवासों तक को खाली करना पड़ा। अब गंदगी आसपास की गलियों में बह रही है। बच्चे गंदगी के कारण बीमार हो रहे हैं, मगर यहां की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

चिनहट क्षेत्र लौलाई में स्थित कांशीराम आवासीय योजना के तीन ब्लॉकों में बने तीन मंजिला इमारतों में बने 500 से ज्यादा आवासों में करीब 10 हजार की आबादी निवास करती है। अधिकांश श्रमिक वर्ग के लोगों को बसपा सरकार में आवास मुहैया कराए गए थे। यहां एक ब्लॉक में बनी तीन मंजिला इमारत के भूतल में बने घरों तक में कई लोग बिमारी से मौत हो गया है। इस कारण 200 से ज्यादा लोग यहां से पलायन कर चुके हैं। मीना देवी ने बताया कि यहां रात में लाईट न लगे होने चोरी वरदात भी बहुत हो चुके हैं। आए दिन लोग लाईट व गंदगी से परेशान रहते है सफाई यहां नहीं करवाते हैं कॉलोनी की सड़कों पर गंद कूड़ा उड़ता है। यहां रहने वाले बच्चों को भी इसी गंदगी के बीच में खेलना पड़ता है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। कई दफा नगर निगम विभाग में शिकायत करा चुके हैं मगर सफाई नहीं की जा रही है।

नगर निगम यहां धन उगाहने का कार्य करती है आर्यन शर्मा कॉलोनी निवासी

0
8 views