logo

पुराने मकान की जर्जर दीवार अचानक की गिरने से सहमा परिवार।

यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले खतिरपुर भैंसा उर्फ भवालिकपुर गांव अनुसूचित जाति के दलित परिवार की है। जो दिनांक 31 दिसंबर 2024 रात 11:00 बजें की घटना है। इस घर के परिवार के मुखिया का नाम सुनीता देवी पति का नाम करमचंद है। जो पेशेवर से एक मजदूर हैं। और उसी से अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। मौके पर इस घर में सो रहे सुनीता देवी के बेटे शिवपूजन और उनकी बहू मनीषा व उनकी बेटी चांदनी तथा उनकी 1वर्ष की पोती सोई थी। जो सोते रात में घर ढहने पर अचानक से सभी परिवार के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे। पर घर में जो सारे सामान थे वह सब क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के मौके पर परिवार के मुखिया सुनीता देवी व उनके पति करमचंद अपने छोटे बेटे का फेफड़ो व पथरी का इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। जब यह घटना उन्हें मालूम हुआ थ
तो सभी के चेहरे पर मातम सा छा गया।
इस घटना के बाद उस घर को देखने के लिए ना तो लेखपाल न विकासखंड से कोई कर्मचारी देखने गए और ना ही कोई उनकी मदद करने गया।

0
3170 views