
" बिटिया मेरी जन्म दिवस तुम्हारे"
------- 🪷🌹🎉बेटी मेरी जन्म दिवस तुम्हारा 🎉🌹🪷
बेटी मेरी, जन्म दिवस तुम्हारा ,
खुशियां ही खुशियां हो जीवन में सारा ।
खुश रहे तु सदा बेटी मेरी,हंसती ,
खिलखिलाती रहे यही आशिष है हमारा ।।
जब से तुम आई हो जीवन मेरा संवर गया,
दूखो का संकट था जो अब निकल गया।
कभी चलते थे जिन राहों पर पग पग,
उस डगर के पत्थर भी डर कर बिखर गया।।
फूलों सी नाज़ुक मेरी बिटिया रानी,
तभी काजल की माथे तिलक कर दिया।
किसी की बातें नहीं करते पर कहता हूं ,
नजर लगे न तूझे प्रभू के चरणों में सर रख दिया।।
चांद की रौशनी तेरी मुस्कराहट भरी माथे पर,
सूरज का तेज मुख मंडल पर बरकरार रहे।
ऐसा कर्म कर जीवन के सफर में के तेरे पापा को ,
सदा ही तुझ पर फक्र और नाज रहे।।
मेरी बेटी तुम्हारा जन्मदिन है आज,
खुशियों का दिन है यह, तुम्हारे लिए।
चांद की रौशनी तुम्हारी मुस्कराहट से भरी हो,
सूरज का तेज तुम्हारे मुख मंडल पर बरकरार रहे।
तुम्हारी जिंदगी में खुशियों का साथ रहे,
हर पल तुम्हारे लिए नई उमंगें लेकर आए।
तुम्हारे सपने सच हों, तुम्हारी इच्छाएं पूरी हों,
तुम्हारा जीवन सुख, समृद्धि और शांति से भरा रहे।
मेरी बेटी तुम्हारे लिए मेरी दुआएं हैं,
तुम्हारे लिए मेरा आशीर्वाद है।
तुम्हारी जिंदगी में खुशियों का साथ रहे,
हर पल तुम्हारे लिए नई उमंगों की बरसात रहे।।
बेटी मेरी, जन्म दिवस तुम्हारा ,
खुशियां ही खुशियां हो जीवन में सारा ।
खुश रहे तु सदा बेटी मेरी,हंसती ,
खिलखिलाती रहे यही आशिष है हमारा ।।
मेरी प्यारी रानी बेटी को जन्मदिन की अनेकानेक शुभकामनाएं!
✍️ Suresh Patil ✍️
Date 05/01/2025