
मोहनपुर के एक समाजसेवी को इंस्पिरेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड के चयन पर क्षेत्र में खुशियों का माहौल ।
बिहार
समस्तीपुर
मोहनपुर प्रखंड बिहार के लाल समाजसेवी अजय कुमार का प्रेरणादायक सामाजिक आइकॉन पुरस्कार के लिए चयन किए जाने पर क्षेत्र में खुशियों का माहौल है ।
गौरतलब है कि अजय कुमार विगत 8 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र, नमामि गंगे एवं चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन जैसे अन्य कई संस्था में समाज सेवी संगठन से जुड़कर समाज एवं राष्ट्र के बेहतर निर्माण के उद्देश्य से समाज सेवा देते हुए आ रहे हैं। वहीं अजय कुमार कई बार राज्य स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर के कई कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित भी हो चुके हैं। उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के नेशनल कमेटी के द्वारा उन्हें यह पुरस्कार उड़ीसा राज्य के पावन भूमि भगवान जगन्नाथ पुरी में सम्मानित किया जाएगा।
जिसे लेकर क्षेत्र क हर नौजवानों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
जबक यह पुरस्कार समारोह इसी महीने 13 से 15 जनवरी के बीच ओडिशा राज्य के पूरी में सीकेएनकेएच फाउंडेशन के उड़ान उत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा।
इस पुरस्कार को लेकर मोहनपुर के क्षेत्र के युवा साथियों एवं गणमान्य नागरिकों के बीच अजय कुमार सराहनीय के पात्र बन चुके हैं। उन्होंने अपने माता-पिता, गुरु और मोहिउद्दीन नगर विधान सभा क्षेत्र का नाम रोशन कर ऊंची बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है। इस अवसर पर क्षेत्र सामाजिक संगठन एवं उनके प्रियजनों ने बधाई संदेश देते हुए विजय भवः का आशीवाद दिया ।
वहीं इस मौके पर इस अवॉर्ड के लिए अजय कुमार सीकेएनकेएच फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति एवं उड़ान उत्सव संचालन समिति का दिल से आभार व्यक्त किया है ।