logo

शेष 4 सालों में ब्याज सहित खुरई का विकास करूंगा -भूपेंद्र सिंह डोहेला महोत्सव को लेकर पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं व अधिकारियों संग की बैठक मेरे सपनों का खुरई का विकास बाकी है-विधायक भूपेंद्र सिंह

शनिवार के दिन 14 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव के पूर्व की तैयारियों का जायजा आयोजक पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने किले परिसर में किया उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं,पार्षदों, नगर व ग्रामीण मण्डल के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, युवा कार्यकर्ताओं व महिला मोर्चा सदस्यों व सभी शासकीय अधिकारियों सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया,देश प्रदेश में सांस्कृतिक उत्सव के रूप में अपनी पहचान बना चुके डोहेला महोत्सव में इस वर्ष भी विख्यात सिंगर के अलावा मोटिवेशनल व कवि कुमार विश्वास भी अपनी प्रस्तुतियां देंगें।हर वर्ष की तरह इस आयोजन को सफल बंनाने विधायक भूपेंद्र सिह ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही आयोजन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण जवाबदारियां तय की तथा सुझावों पर विचार विमर्श किया।महोत्सव के सफल संचालन का प्रभारी वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह को बनाते हुए कमेटी गठन करने को कहा कि,खुरई का उत्सव डोहेला महोत्सव हम सबका कार्यक्रम है,हम सभी को इसे सफल और भव्य बंनाने का प्रयास करना है,विधायक भूपेंद्र सिंह ने किले परिसर में कार्यक्रम के दौरान प्रवेश व निकासी में आने वाली समस्या को देखते हुए एक गेट निर्माण के निर्देश सी एम ओ राजेश मेहतेले को दिए साथ ही किले के रंग रोगन,बीजासेन माता मंदिर की पुताई के अलावा,लाइटिंग,प्रमुख चौराहों पर एल सी डी लगाने,पार्किंग की जगह चिन्हित करने संबंधी निर्देश भी दिए,मेले में दुकानों का आबंटन सिर्फ स्थानीय लोंगों को करने के भी निर्देश दिए विधायक भूपेंद्र सिंह ने नगर में सीवरेज लाइन के कारण की गई खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का निर्माण कार्यक्रम के पहले पूरा कर लेने के निर्देश सम्बंधित ठेकेदार को कड़ाई के साथ दिए, इसके अलावा किले परिसर में किसी भी प्रकार के नए निर्माण को रोकने सी एम ओ को दिए, प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नगरपालिका के पीछे मैदान में मेले का आयोजन होगा ।इसके अलावा महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए टीन शेड में निःशुल्क चेम्बर उपलब्ध कराए जाएंगे।पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस खुरई के उत्सव डोहेला महोत्सव में महिलाओं युवा युवतियों,पुरुषों को आमंत्रित किया है।

5
4967 views