logo

युवा मोर्चा द्वारा भाजपा नेता प्रतिपक्ष मेड़तिया का किया गया स्वागत

आज युवा मोर्चा भाजपा कुचामन शहर द्वारा नगर परिषद में भाजपा के प्रतिपक्ष नेता अनिल सिंह जी मेड़तिया (अनिल दादा ) का स्वागत समारोह रखा गया,कुचामन नगर परिषद् में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह जी को माला पहना कर स्वागत किया गया तथा कुचामन शहर के बाजार में हो रहे अतिक्रमण को दुरस्त करने के लिए युवा मोर्चा भाजपा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया,अनिल सिंह जी ने जल्द ही अतिक्रमण दुरस्त करवाने का आश्वासन दिया गया इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रामेश्वर किरोड़ीवाल, उपाध्यक्ष मनोज रांकावत ,महामंत्री मुकेश मोहनपुरिया,लालचंद मोहनपुरिया,पार्षद विक्रम राजोरिया,रूप सिंह, रामनिवास, मिडिया प्रभारी दिनेश जांगिड़,नगर मंत्री मानू आचार्य,विक्रम सिंह,अजीत कुमावत,परमेश्वर महामंत्री रोहित सिंह,हंसराज बावरी नानू स्वामी, देव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

36
23279 views