logo

अवंती बाई महिला वॉलीबॉल टीम ने सी एम राइज अमरपुर टीम को 2/0 से मात दी

जिला पंचायत अमरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाखा माल में चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एक महिला वॉलीबॉल मैच में सी एम राइज अमरपुर को रानी अवंती बाई महिला वॉलीबॉल टीम ने 2/0 से हराया। शुरूआती पहले सेट में सी एम राइज अमरपुर ने अवंती बाई महिला वॉलीबॉल टीम को शानदार टक्कर देते हुए शुरूआत में 9डीएच5 से बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे सेट में अवंती बाई टीम के प्रमुख खिलाड़ी अवंती, ज्योति और अमरावती के शानदार प्रदर्शन की बदगालियाँ 15.13 से दूसरे सेट में अपना नाम लिया।सी एम राइज की तरफ से हेमलता ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने अपनी टीम को ना दिलायी जीत। वहीं तीसरे सेट में अवंती, ज्योति के शानदार प्रदर्शन की बदकिस्मती अवंती बाई की महिला वॉलीबॉल टीम ने सी एम राइज अमरपुर को एक तरफ 15/5 से माता दे दी। जिस व्हाईबॉल मैच में मुख्य आयोजन समिति और ग्रामवासियों ने अपने शानदार प्रदर्शन को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

0
154 views