जय बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने वन्य प्राणी बंदर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया ✍️
*जय बजरंग सैना के पदाधिकारीयो ने वन्य प्राणी बंदर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया*
संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
जिला बुरहानपुर / नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र के बंबाडा फाटे पर स्थित डीपी पर वन्य प्राणी वानर (बंदर )को करंट 3 जनवरी शाम 7:00 बजे लगा करंट लगकर नीचे गिर गया संदीप महाजन द्वारा गांव में वानर को करंट लगने की जानकारी मिलते ही उसे देखने के लिए लोग की भीड़ लगी,
नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र वासियों ने जय बजरंग सैना के जिला अध्यक्ष अनिल महाजन को फोन के माध्यम से सूचना दी घटना स्थान पर पहुंचे अनिल महाजन ने बताया कि माकड़ वन्य प्राणी (बंदर) को करंट लगा है डॉक्टर को सूचना दी जाऐ डॉक्टर ने माकड़ वन्य प्राणी को देखा ओर कहा कि बंदर मृत्यु हो चुकी है
जिला अध्यक्ष ने जय बजरंग सैना के सभी पदाधिकारीयो को फोन के माध्यम से सूचना देकर एकत्रित किया वन्य प्राणी माकड़ (बंदर) की मृत्यु होने की सूचना मिलती ही जय बजरंग सैना के संरक्षक प्रीतम महाजन ने कहा कि वानर बजरंग का दूसरा रूप है विधि विधान पूजा पाठ कर अंतिम संस्कार गड्डा खोद कर करना उचित है
जय बजरंग सैना के सचिव संदीप भालसिग ने उनके निर्णय को मान्य किया और गांव के लोग के साथ देर रात्रि गड्ढा खुदाई करने में पदाधिकारी जुड़ गए एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर विधि विधान के साथ माकड़ का अंतिम संस्कार अमरावती नदी घाट पर किया
शाहपुर नगर परिषद के निवासी गोपाल महाजन ने कहा की जय बजरंग सैना का जो संगठन है वह तुरंत मौके पर पहुंचता है फोन लगाते ही यह कोई पहली घटना नहीं यह दूसरी घटना है ऐसी घटना पहले भी गौ माता की हुई है जो गंभीर हालत मे थी मुस्लिम समुदाय के युवक ने जय बजरंग सैना के अध्यक्ष को फोन के माध्यम से सूचना दी थी जो भयंकर ठंड में बीमार थी जो ठंड मे कप-कपा रही थी जो गौ माता भूखी और बीमार अवस्था में थी
जय बजरंग सैना को फोन लगते ही जय बजरंग सैना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे है ऐसा लोगों ने बताया और गौ माता की जान बचाई गई थी आज वह गौ माता चल फिर रही है शाहपुर वासियों ने जय बजरंग सैना संगठन का अभिनंदन किया कि जनहित के कार्य में जय बजरंग सैना के पदाधिकारी मोके पर पहुच जाते हैं
जय बजरंग सैना की इस पहल से नगर परिषद के लोगों में नई प्रेरणा जागृत हुई