logo

"ग्राम पंचायत चिकनिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गंदगी होने के कारण लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं" ग्राम पंचायत चिकनिया में बने CHO कक्ष में बारिश के समय कक्ष में भरा पानी"

ग्राम पंचायत चिकनिया वि. ख. मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम सभा चिकनिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और CHO कक्ष के परिसर में बहुत अधिक गंदगी और गंदे पानी का बहाव हो रह जिसके चलते परिसर में हमेशा गंदगी फैल रही है जिसके कारण लोग बीमार हो रहे है। और बारिश के समय में CHO कक्ष का सीढ़ी पानी में डूब जाता जिससे CHO को अपने कक्ष में जाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे बारिश में कभी-कभी CHO अपने कक्ष में पानी में से निकल कर जाते है और कभी कभी CHO पानी को देखकर वापस अपने घर लौट जाते है। CHO धर्मेंद्र सिंह जी से जब मेरी बात हुई तो उन्होंने कहा कि समस्या कई बार ग्राम प्रधान श्री गुलाब चन्द्र से भी कह चुके है कि स्वास्थ्य केंद्र के इस परिसर में मिट्टी पटवा दिया जाए ताकि गंदगी न फैले। लेकिन CHO का कोई भी बात ग्राम प्रधान के पल्ले नई पड़ा और इस तरह से परिसर में और भी अधिक गंदगी बढ़ती जा रही है । तस्वीरें आप के सामने है देखिए और ये बात उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचनी चाहिए और जल्द से जल्द इस ग्राम प्रधान पर कार्यवाही होनी चाहिए।
(तस्वीरें आप के सामने है ।
आप देखते और पढ़ते रहिए, सही और सटीक खबरें। AIMA मीडिया जन -जन की आवाज़ पर।
रिपोर्टर, कैसर मलिक

0
359 views