logo

सड़क निर्माण की आस को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं ग्रामीण

KATIHAR,BIHAR बलरामपुर/देश को आजाद हुए 78 वर्ष बीत चुके हों लेकिन आज भी कई गांव ऐसे है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जिले के बलरामपुर प्रखंड के शरीफ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 शादीपुर गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इन गावों की आबादी लगभग दो हजार से अधिक है और इन गावों के ग्रामीण शादीपुर हाट से कबीरपुर गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क जो कि दो पंचायत को जोड़ती है इस सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि इन ग्रामीणों की यह कोई नई मांग है और सरकार विधायक और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में ना हो। इनके द्वारा इन अपेक्षित ग्रामीणों को आश्वासन का लॉलीपॉप थमा दिया जाता है और कुछ समय बाद खानापूर्ति के लिए विभाग के जरिए सर्वे करवाया जाता है जिसका वास्तविकता की सड़क से कोई लेना देना नहीं होता। इस अत्याधुनिक युग में भी इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा बीमार व्यक्ति को डंडी कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया जाता है। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की विधायक अपने क्षेत्र के प्रति कितने संवेदनशील है।इन गांवों में कमजोर व गरीब तबका है एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बहुल होने के बावजूद ये आज भी उम्मीद भरी निगाहों सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठा है कि सुशासन सरकार इस उपेक्षित क्षेत्र की सुध जरूर लेगी। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री बिनोद कुशवाहा ने अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई को आवेदन देकर उक्त सड़क को निर्माण करने की मांग सरकार से की है।

0
2182 views