नेपाल से लगने वाले सीमा पर बढ़ी चौकसी
सिद्धार्थनगर। नेपाल से लगने वाली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बाॅर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ सीमावर्ती थानों की पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सीमापार से हर आने-जाने वालों पर सुरक्षा एजेंसियोंं की नजर है।वाहन, बैग की तलाशी के साथ संदिग्ध से पूछताछ करके उनका नाम व पता भी नोट किया जा रहा है। जिससे अगर कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो उन्हें ट्रेस किया जा सके। एकाएक बढ़ी सख्ती के पीछे नया साल और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को बताया जा रहा है। इसके अलावा जिले के अंदर भी आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।देश की 68 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगती है। सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग और गेट है, लेकिन अन्य हिस्सों में सीमा पूरी तरह से खुली है। ऐसा इसलिए है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे हैं। लेकिन, बीते कुछ सालों से सीमा पर संदिग्धों की नजर पड़ गई है।सीमावर्ती क्षेत्र में देश विरोधी तत्व पूर्व में दबोचे जा चुके हैं। जो पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में यह बता चुके हैं। सीमा से सटे नेपाल में बैठकर वह देशविरोधी गतिविधियों को संचालित करने का कार्य करते थे। वहीं, बीते साल खुनुवां बाॅर्डर से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के सीमा पार करने की बात सामने आई थी। इन सब गतिविधियों को देखते हुए देश मेंं उत्सव के मौके पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जाती है। जैसा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में कई देशों से लोग आ रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर विशेष जांच की जा रही है। इसी क्रम में बॉर्डर पर एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।नया साल और महाकुंभ को देखते हुए जिले की 68 किलोमीटर पर सीमा विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है। सरहद पर सुरक्षा एजेंसी तो अंदर आने पर पुलिस जांच कर रही है। हरिवंशपुर से लेकर बढ़नी तक चेकिंग और तेज हो गई है।