logo

Dindori, अवंती बाई महिला व्हालीबॉल टीम ने सी एम राइज अमरपुर टीम को दी 2/0 से मात

Dindori news, अमरपुर। जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाखा माल में चल रही व्हालीबाल प्रतियोगिता में एक महिला व्हालीबाल मैच में सी एम राइज अमरपुर को रानी अवंती बाई महिला व्हालीबॉल टीम ने 2/0 से पराजित दिया। प्रारंभिक पहले सेट में सी एम राइज अमरपुर ने अवंती बाई महिला व्हालीबॉल टीम को शानदार टक्कर देते हुए प्रारंभ में 9ध्5 से लीड बना ली। परंतु दूसरे सेट में अवंती बाई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों अवंती, ज्योति एवं अमरवती के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 15ध्13 से दूसरा सेट अपने नाम कर लिया।

सी एम राइज की तरफ से हेमलता ने शानदार प्रदर्शन किया परंतु वह अपनी टीम को जीत ना दिला सकी। वहीं पर तीसरे सेट में अवंती, ज्योति के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अवंती बाई महिला व्हालीबॉल टीम ने सी एम राइज अमरपुर को एक तरफा 15/5 से मात दे दी। जिस व्हालीबॉल मैच पर मुख्य अतिथियों, आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों ने बच्चियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर प्रोत्साहित किया तथा आगे भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई।

7
2155 views