मधुबनी के गदियानी टोला से अवैध रूप से किया जा रहा बालू खनन
Aima Media जन-जन की आवाज पिपरासी से सूरज यादव पिपरासी धाना थाना क्षेत्र स्थित गदीयानी टोला दियारे से रात के अंधेरे में चोरी छिपे अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। जिससे गदियानी टोला के सामने पीपी तटबंध टूटने का खतरा मंडरा रहा है। बीते वर्ष जल संसाधन विभाग के द्वारा तटबंध को सुरक्षित करने के लिए करीब 25 करोड़ की लागत से कटाव निरोधक कार्य कराया गया है। बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर टेलर अवैध खनन में शामिल है। रात में अवैध खनन कर रातों-रात यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा दी जाती है। कुछ माफिया द्वारा बालू का भंडारण भी किया जा रहा है।