logo

खुरई में बुंदेली लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन शिविर बीजेपी युवा नेता अविराज सिंह की सहभागिता में शिविर का आयोजन किया गया शुक्रवार को खुरई के खिलाड़ियों का चयन।सागर में होगी प्रतियोगिता

खुरई 3 जनवरी–सागर स्टेडियम में 11 जनवरी से 27 जनवरी तक, आयोजित होने वाले बुंदेली लीग क्रिकेट, प्रतियोगिता के लिए खुरई विधानसभा से, टीम चयन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल मैच का आयोजन, बीजेपी युवा नेता अबिराज सिंह की, सहभागिता में किले ग्राउंड में किया गया खुरई नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के, लगभग 66 खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन, चयन कर्ताओं के सामने किया,बुंदेली लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के खुरई, विधानसभा के संयोजक डॉ आशीष पटेरिया ने, जानकारी देते हुए बताया कि,इस लीग मैच में बुंदेलखंड की हर विधानसभा से, एक टीम भाग ले सकेगी इस प्रकार कुल 48 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैंखुरई विधानसभा की टीम भूपेंद्र भैया इलेवन के लिए आज खुरई विकास खण्ड के खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया जाना है।शनिवार के दिन मालथौन ऐसा शिविर आयोजित होगा कुल 14 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।आशीष पटेरिया ने बताया कि,विशाल बुंदेली लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 4 लाख रुपए, साथ ही द्वितीय पुरुस्कार 2.5 लाख रुपए व अन्य पुरुस्कार रखे गए हैं।इस अवसर पर अबिराज सिंह ने चयन के लिए आए खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,डॉ आशीष पटेरिया ने खुरई ,विधानसभा की टीम के लिए भूपेंद्र भैया इलेवन नाम का चयन, हम सभी के लिए सम्मान का विषय है,
चयन शिविर में सहभागिता करने पहुंचे बीजेपी युवा नेता अबिराज सिंह, व क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक आशीष पटेरिया का, भूपेंद्र भैया क्रिकेट कमेटी के सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया,इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने, व कुछ गेंदे खेलकर अबिराज सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया।

0
140 views