logo

लगातार छठे बार अंजुमन कमिटी बरडीहा के सदर मुस्ताक अहमद शेख व लगातार आठवें बार सेक्रेटरी ताहिर हुसैन बने

गढवा। श्री बंशीधर नगर-अंजुमन कमिटी बरडीहा के सदर व सेक्रेटरी का चुनाव बुधवार को 15 सदस्यीय कमिटी के देख रेख में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

सदर व सेक्रेटरी के चुनाव के लिए 500 मतदाता थे जिसमें 428 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अंजुमन कमिटी के सदर व सेक्रेटरी का चुनाव किया।15 सदस्यीय कमिटी के अध्यक्ष राशिद अनवर ने बताया कि सदर व सेक्रेटरी पद के लिए दो दो उम्मीदवार थे।जिसमें सदर पद के लिए मुस्ताक अहमद शेख को 244 तथा हैसियत अंसारी को 173 मत मिले तथा 11 मतपत्र रद्द हुआ।

मुस्ताक अहमद शेख को 71 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया ।मुस्ताक अहमद शेख लगातार छठे बार सदर बने। सेक्रेटरी पद के लिए ताहिर हुसैन को 272 मत मिले वहीं परवेज आलम को 138 मत प्राप्त हुए।ताहिर हुसैन ने अपने प्रतिद्वंदी को 134 मतों से पराजित कर लगातार आठवें बार सेक्रेटरी पद पर कब्जा जमाया।नवनिर्वाचित सदर मुस्ताक अहमद शेख ने समाज के लोगो को भरोसा दिलाया कि मुस्लिम समाज की बेहतरी व बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया जायेगा।

15 सदस्यीय कमिटी के अध्यक्ष राशिद अनवर ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला।चुनाव के दौरान एस आई जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।15 सदस्यीय कमिटी ने नवनिर्वाचित सदर व सेक्रेटरी को प्रमाण पत्र व माला देकर स्वागत किया।

सदर व सेक्रेटरी निर्वाचित होने पर लोगो ने बधाई दिया।अंत मे नवनिर्वाचित सदर व सेक्रेटरी ने चुनाव के लिए गठित 15 सदस्यीय कमिटी के सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया।15 सदस्यीय कमिटी में राशिद अनवर,उस्मान अंसारी, मस उर अंसारी,अहमद हुसैन अंसारी,साबिद अंसारी, परवेज आलम,सिराजुद्दीन अंसारी, मोसाहेब अंसारी, तौहीद आलम,सदीक अंसारी, इस्लामुद्दीन अंसारी,रियाजुद्दीन अंसारी, गुलाम मोहम्मद,रहमुद्दीन अंसारी शामिल थे।

इधर नवनिर्वाचित सदर व सेक्रेटरी को बधाई देने वालो में राहत हुसैन,मकबूल अहमद,वकील अंसारी, मंजूर आलम,शकील अहमद,असलम आजाद,सुकरात अंसारी,अमीर हुसैन अंसारी,कलाम अंसारी,मौलवी सदीक,इसहाक अंसारी सहित अन्य के नाम शामिल है।

134
14848 views
  
27 shares