logo

रायपुर पीएम श्री बालिका विद्यालय का दस दिवसीय ऑन जॉब प्रशिक्षण का समापन

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11 व 12 रिटेल ट्रेड में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, समग्र शिक्षा अभियान झालावाड़ और आइसेक्ट संस्था के संयुक्त प्रयास से 25 दिसंबर से झालावाड़ मे स्थित राजलक्ष्मी उपहार मार्केट पर चल रही ट्रेनिंग का शुक्रवार को हुआ ।कक्षा 11 व 12 की छात्राओं ने प्रशिक्षण में 10 दिन तक 8 घंटे प्रतिदिन कुल 80 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम में समसा से एडीपीसी महोदय श्री सीताराम मीणा ,कार्यक्रम अधिकारी श्री रफत अनवर, प्रधानाचार्य श्री कैलाश चंद दांगी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक मैनेजर केके नागर, व्यावसायिक प्रभारी श्री आत्माराम गुर्जर, ऑजेटी प्रभारी श्रीमती जीनत परवीन , श्रीमती पूनम बैरागी,श्री मुकेश कुमार सेन , श्री आकाश प्रजापति व व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री महेंद्र नागर ने राजलक्ष्मी उपहार मार्केट के प्रबंधक श्री चंद्रशेखर शर्मा को प्रतीक चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट किया और प्रशिक्षण में सहयोग के लिए सभी स्टाफ सदस्यों का आभार जताया राजलक्ष्मी उपहार मार्केट के प्रबंधक श्री चंद्रशेखर शर्मा और उनकी टीम ने विभिन्न प्रकार के विभाग, उत्पाद, तकनीक, ग्राहक सेवा, ग्राहक से बात-चीत, बेचने के कौशल, शिकायतों का समाधान, प्रोडक्ट डिस्प्ले, बिलिंग प्रक्रिया, रिफंड और रिटर्न, एक्सचेंज, डिस्काउंट ऑफर, पैकेजिंग, आदि की जानकारी दी । कार्यक्रम अधिकारी श्री रफत अनवर ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी छात्राओं को वास्तविक कार्य क्षेत्र पर होने वाले प्रतिदिन के कार्यों और आने वाली समस्याओं के समाधान का अनुभव मिला जो उनके भविष्य में लाभदायक रहेगा साथ ही संस्था द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र छात्राओं को रिटेल क्षेत्र में नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्धता में सहायक रहेगा ।

45
5821 views