logo

नागौर में वाहन रैली निकालकर दी ट्रैफिक नियमों की जानकारीः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम; कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नागौर जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जिला प्रशासन, पुलिसकर्मियों और परिवहन विभाग के कार्मिकों ने हिस्सा लिया। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर पुरोहित ने कहा- सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करें। आमजन में सिविक सेंस के भाव को विकसित करने का प्रयास करें। सड़क सुरक्षा के बारे में नई पीढ़ी को व्यावहारिक जानकारी देना जरूरी है। सड़क पर वाहन चलाने के लिए जरूरी ट्रैफिक नियमों, जरूरी सावधानी, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पहला प्रयास सिविक सेंस का विकास करना है। नागौर को दुर्घटनामुक्त बनाने के संकल्प के साथ काम करना चाहिए।

एएसपी सुमित कुमार ने सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा- इस बार सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह रखी गई है। लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना चाहिए। आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए। जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने आमजन को वाहनों के उपयोग संबंधी जानकारी दी।

167
3426 views