logo

नागौर: नगर परिषद और यातायात पुलिस की शहर के आम रस्ते पर हो रखे अतिक्रमण खिलाफ कार्रवाई

नागौर : गांधी चौक, दिल्ली दरवाजा ए रोड से लेकर विजय वल्लभ चौराया तक हटायें अतिक्रमण, नागौर जिला कलेक्टर ने शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को देखते हुए दिए कार्रवाई के निर्देश,आगामी तीन दिनों तक समझाइश के साथ होगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, 3 दिन के बाद अतिक्रमण पाया गया तो सामान किया जाएगा जप्त, नागौर नगर परिषद की टीम व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

89
3459 views