logo

सफलता की कहानी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ग्राम पांचोंरी के कीर्तन ने आटा चक्की का व्यवसाय शुरू किया

सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
ग्राम पाचोरी के कीर्तन ने आटा चक्की का व्यवसाय किया शुरू

संवाददाता भगवानदास शाह
बुरहानपुर/3 जनवरी, 2025/-प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत् है। शासकीय योजनाओं की मदद् से उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना से ऋण प्राप्त कर हितग्राही नए क्षेत्रों में कार्य करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हो रहे है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से लाभान्वित होकर ग्राम तारापाटी पाचोरी के लाभार्थी श्री कीर्तन सिंग ने अपने मेसर्स कीर्तन सिंग आटा चक्की का व्यवसाय आगे बढ़ाया है। वे बताते है कि उद्योग विभाग द्वारा आयोजित शिविर में योजना की जानकारी प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से आटा चक्की व्यवसाय के लिए 85 हजार रुपए का ऋण प्राप्त हुआ है। जिसके बाद मैंने आटा चक्की की इकाई स्थापित की है। मैं इस कार्य से 2 अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहा हूँ।
विदित है कि, जिला प्रशासन द्वारा खकनार विकासखण्ड के ग्राम पाचोरी के ग्रामवासियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। इन्ही प्रयासों की कड़ी में उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शासकीय विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार उद्योग विभाग द्वारा ग्राम पाचोरी के सिकलीगर समाज के लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

77
2256 views