डिंडौरी) करप्शन की जांच करने में हीलाहवाली : 12 लाख रू.की लागत से बने नवनिर्मित चैकडैम से पानी का तेजी से हो रहा रिसाव! सरपंच-सचिव अपने चहेते सप्लायर को लाभ पहुंचाने शासन को लगा दिया लाखों रू.का चूना….
लागत से नवनिर्मित चैकडैम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। निर्माण के महज चंद दिनों में नव निर्मित चैकडैम के दीवार से पानी तेजी से लीकेज हो रहा है।गौरतलब यह कि ग्राम पंचायत औरई में वित्तीय वर्ष 2024/25 में मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत के द्वारा चानी टोला के किरहा नाला में 12 लाख रुपए खर्च कर चैकडैम का निर्माण इतना घटिया स्तर का कराया गया है कि चंद दिनों में ही निर्माण कार्य में हुई भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। बता दें कि लाखों रुपए की लागत से निर्मित चैकडैम की दीवार से पानी तेजी से लीक होकर बह रही है। वहीं मजे की बात यह कि ग्राम पंचायत सचिव राकेश सिंह परस्ते का कहना कि चैकडैम का निर्माण संबंधित उपयंत्री राजाराम पटेल के मार्गदर्शन में कराया गया है। वही उपयंत्री का कहना कि गड़बड़ी हुई है उसे सुधार की जाएगी।अब सवाल यह उठता है कि जब सरपंच-सचिव और उपयंत्री को पता है कि चैकडैम का निर्माण मापदंड की विपरीत और घटिया हुआ है तो मूल्यांकन नहीं करना था और भुगतान रोक देनी थी लेकिन अपने चहेते ठेकेदार को लाखों रुपए का भुगतान कर शासन को चूना लगाया गया है। वहीं चैकडैम की दुर्दशा देखकर कहना गलत नहीं होगा कि सरपंच-सचिव और उपयंत्री ने मिलीभगत कर अपने चहेते ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुंचाने की मंशा से शासन को लाखों रुपए का चपत लगाया जा रहा है। शायद यही वजह कि उपयंत्री राजाराम पटेल के लाखों रुपए की लागत से निर्मित चैकडैम में तबज्जो नहीं दिया जा रहा है। जिसका ठेकेदार खुलकर फायदा उठा रहा है।