अपने दोनों मासूम बच्चों के शव देखकर मोर्चरी में गश खाकर गिर पड़ा पिता, मां ने ही सल्फास देकर मारा, 3 की मौत
Sirohi Crime: नववर्ष के दिन राजस्थान के सिरोही जिले के डिग्गीनाड़ी क्षेत्र में अपने जुड़वां बच्चों की देखभाल से परेशान एक युवती द्वारा अपने दोनों मासूम बच्चों को सल्फास देकर मारने और खुद के भी सल्फास के पाउडर का सेवन कर आत्महत्या करने की घटना से शहर में हर कोई हतप्रभ नजर आया।इधर, सूचना मिलने पर मुंबई से शिवगंज अस्पताल पहुंचे मृत बच्चों के पिता ने जब अपने दोनों मासूमों और पत्नी के शव को मोर्चरी में देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगा और वहीं गश खाकर गिर पड़ा। परिजनों व समाज के लोगों ने संभाला। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
सल्फास का पाउडर मिलाउधर, मौके पर पहुंची एमओबी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंच सैंपल उठाए हैं। पुलिस को मौके पर काफी संख्या में सल्फास का पाउडर भी मिला है। गौरतलब है कि सेवाड़ी निवासी रेखा पत्नी योगेश कुमार छीपा जो कि एक पखवाडे पहले शिवगंज के डिग्गीनाड़ी स्थित अपने पीहर आई हुई थी।
महिला के सवा साल के दो जुडवां पुत्र पूर्वांश और पूर्वित थे, जिन्हें प्यार से शिव और शक्ति के नाम से बुलाते थे। इस महिला ने अपने जुडवां बच्चों की देखभाल से परेशान होकर बुधवार दोपहर को जब वह घर पर अकेली थी, तब दोनों बच्चों को सल्फास का पाउडर खिला दिया और बाद में खुद ने भी खा लिया।
मां की भी हुई मौतइस बीच घर पहुंचे परिजनों ने उसे व बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे महावीर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां दो घंटे जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद उसकी भी मौत हो गई।
एमओबी व फारेंसिक टीम पहुंची मौके परइस बीच सिरोही से एमओबी व फारेंसिक टीम भी शिवगंज पहुंची तथा पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा एवं पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा सहित मौके के गवाहों की मौजूदगी में घटना स्थल की फोटोग्राफी कर सैंपल लिए। पुलिस को मौके पर काफी संख्या में सल्फास की गोलियों को पीस कर बनाया हुआ पाउडर मिला है, जो घर में जगह जगह बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मौके पर मिले सारे नमूनों को जांच के लिए एकत्रित किया है।
एलएलएम की डिग्री हासिल कर रखी थीमृतका के परिचितों व समाज के लोगों ने बताया कि रेखा काफी समझदार युवती थी। उसने एलएलएम की डिग्री हासिल कर रखी थी। इसके अलावा शादी से पहले वह शिवगंज की एक क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में सर्विस किया करती थी, लेकिन उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह अभी तक कोई समझ नहीं पा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मोर्चरी में अपने लाडलों का शव देख बिलख पड़ा पितापुलिस की सूचना पर मुंबई से शिवगंज पहुंचे दोनों मृतक बच्चों के पिता योगेश कुमार ने जब सिरोही जिला अस्पताल की मोर्चरी में अपने बच्चों व पत्नी के शव को देखा तो वह वहीं दहाड़े मारकर रोने लगा और गश खाकर वहीं गिर पड़ा। जिस पर परिजनों व समाज के लोगों ने उसे संभाला।
काफी देर तक तो उसे इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसके दोनों बेटे और पत्नी इस दुनिया में नहीं रहे। करीब आधा घंटे बाद उसके होश संभालने के बाद उसकी सहमति से पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किए। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंख नम नजर आईं। शहर के लोग भी इस घटना को लेकर हतप्रभ नजर आए।