100 बीघा फसल नहर के पानी में डूबी, किसान परेशान
डुमरियागंज क्षेत्र के सिवान में गेहूं व सरसों की फसल में भरा नहर का पानी
नहर विभाग के लापरवाही का दंश किसान झेल रहे हैं। माइनर कटने से करीब सौ बीघा से अधिक गेहूं की फसल डूब गई। डुमरियागंज तहसील व भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बढ़या व बिलरिया गांव के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। पहले बाढ़ ने धान के फसल को बर्बाद किया और अब नहर विभाग की लापरवाही से गेहूं की फसल नष्ट हो रही है।