logo

Jaipur News: नाबालिग ने नगर कीर्तन में दौड़ाई एसयूवी, 4 घायल, भीड़ ने कार तोड़ी; चालक को पीटा

Jaipur Accident: जवाहर नगर थाना इलाके में गुरुवार रात सिख समाज की ओर से निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान एक नाबालिग ने तेज रतार एसयूवी चला दी, जिससे चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग जवाहर नगर थाने के बाहर जुट गए।पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब आठ बजे हुई, जब नगर कीर्तन जवाहर नगर पुलिया से पंचवटी सर्कल की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान गोविंद मार्ग से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी नगर कीर्तन में घुस गई। इससे पहले इस एसयूवी ने गोविंद मार्ग पर कुछ लोगों को टक्कर मारी थी।

नगर कीर्तन में शामिल पुलिसकर्मियों ने एसयूवी को रुकने का इशारा किया तो नाबालिग घबरा गया और उसने कई लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में महिला, पुरुष, एक बच्चा और एक बच्ची घायल हो गए हैं। इनमें से गुरमीत सिंह (45) नगर कीर्तन में पैदल चल रहे थे।

चालक को पुलिस के सुपुर्द कियानगर कीर्तन में शामिल लोगों ने एसयूवी को रोक लिया और नाबालिग चालक को बाहर निकालकर मारपीट की। उन्होंने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो भाग गए, जबकि नाबालिग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने एसयूवी को क्रेन की मदद से जवाहर नगर थाने भेजा।जांच शुरूपुलिस ने बताया कि एसयूवी एक प्राइवेट कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। नाबालिग चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं, घायलों का एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।थाने पर जुटी भीड़हादसे को लेकर स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने विरोध जताया। राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, यूथ विंग के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शंटी, जवाहर नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष राजन सिंह और पूर्व पार्षद सरदार बलदेव सिंह ने जवाहर नगर थाने पहुंचकर पुलिस से कार से भागे अन्य आरोपियों को पकड़ने मांग की।

0
175 views