बोखड़ा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी का खैर नहीं सख्ती बरकरार
सीतामढ़ी: बोखड़ा थाना क्षेत्र से एक बोतल 375 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बनौल पंचायत में शराब की खरीद बिक्री किया जा रहा है। सत्यापन को लेकर जब उक्त स्थल पर छापेमारी की गई तो व्यवसाई रंजीत सहनी के दुकान के पास से सूर्यदेव साह के पुत्र अरुण प्रसाद उर्फ गोविंद शाह को एक बोतल 375 एम एल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां से गिरफ्तार आरोपी को विधिवत थाना लाते हुए थाना कांड संख्या एक/ 25 दर्ज करते हुए दुकानदार रंजीत सहनी व गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।