IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भी भारत का बुरा हाल, लंच तक मात्र 57 पर खोये 3 विकेट, राहुल, यशस्वी, गिल तीनों फ्लॉप
India vs Australia 5th test day 1 lunch: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन के लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। भारत एक बार फिर अच्छी शुरुआत करने में विफल रहा है और संघर्ष करता हुआ दिख रहा है।इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ओवरकास्ट कंडीशन में गेंदबाजों को स्विंग में मदद मिलती है और भारत का शीर्षक्रम फिर हो गया। मात्र 11 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराया। राहुल 14 गेंदें खेलकर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।इसके बाद यशस्वी, जायसवाल के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा। स्कॉट बौलेंड ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इस तरह 17 रन के स्कोर पर भारत की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। अगली ही गेंद पर भारत को तीसरा झटका लगते लगते बचा। ऑफ स्टंप की गेंद को एकबार फिर विराट ने छेड़ा और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई। स्मिथ ने डाइव मारकर एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया। पर मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली और रिप्ले में दिखा कि गेंद जमीन को छू रही थी। ऐसे में विराट बाल बाल बच गए।लंच ब्रेक से ठीक पहले भारत को तीसरा झटका लगा और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने दो, नाथन लयन और मिचेल स्टार्क ने एक – एक विकेट झटके।