logo

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कवर्धा।  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा द्वारा तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 75 हजार रुपये  की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृत की गई है।

कवर्धा तहसील के ग्राम झिरौनी निवासी अंजन बाई कौशिक 65 वर्ष को 23 अप्रैल 2019 को ग्राम खैरझिटी के गौठान के पास अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कारित करने से गंभीर चोट लगने के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर इनके विपत्तिग्रस्त श्रीमती बैसाखिन कौशिक को, जिला कोरिया निवासी श्री रमेशचंद को 25 अक्टूबर 2019 को ग्राम मगरदा के पास ट्रक चालक रितेश कुमार द्वारा लापरवाही पूर्व चलाते हुए दुर्घटना कारित करने से गंभीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री दासो को और तहसील सहसपुर लोहारा के ग्राम गौरमाटी निवासी श्री मनीराम यादव को अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कारित करने से गंभीर चोट लगने के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर इनके विपत्तिग्रस्त श्रीमती शकुन बाई को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। 

236
17824 views