logo

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के सनातनी विधायक श्री गोलू शुक्ला जी द्वारा जो क्षेत्रों के नाम परिवर्तन का मज़बूत सकारात्मक कदम उठाया गया है उस पर हिन्दू युवा परिषद् ने दिया समर्थन

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के सनातनी विधायक श्री गोलू शुक्ला जी द्वारा जो क्षेत्रों के नाम परिवर्तन का मज़बूत सकारात्मक कदम उठाया गया है उस पर हिन्दू युवा परिषद् ने संपूर्ण समर्थन दिया है। एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के रहवासियों द्वारा युवा विधायक श्री गोलू शुक्ला जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए हार फूल मालाओं से स्वागत किया।
हिन्दुत्व एवं राष्ट्रहित पर समर्पित आदरणीय विधायक जी का परिषद् ने सम्मान किया। इस अवसर पर हिन्दू युवा परिषद् प्रमुख प्रखर कुलश्रेष्ठ जी, शुभम अग्रवाल जी, दिनेश यादव जी, अंशुल पारिक जी, विक्की वैष्णव जी, आशुतोष यादव जी, सचिन चौहान जी, रणजीत सिंह पवाँर जी, सोनू यादव जी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
परिवर्तन किए गए नगर के नाम इस प्रकार है ...........
(1) जबरन कॉलोनी परिवर्तित नाम सरस्वती नगर रखा गया।
(2) हाथीपाला ब्रिज परिवर्तित नाम बजरंग सेतु रखा गया।
(3) मियां भाई की चाल परिवर्तित नाम श्री राम नगर रखा गया।
(4) फिरोज गांधी नगर परिवर्तित नाम जय मल्हार रखा गया।
(5) खातीपुरा परिवर्तित नाम रघुनाथ पुरम चौराहा रखा गया।
जय श्री राम
जय हिन्द जय भारत

23
1312 views