फाईयोत परिवार द्वारा भेंट , साधर्मी सहायता कोष दान पात्र का लोकार्पण
परतापुर: विरोदय तीर्थ क्षेत्र बांसवाड़ा में विराजमान प्रशम मूर्ति मुनि 108 श्री अजीत सागर जी महाराज , 108 मुनि श्री निरागसागर जी महाराज एवं ऐलक 105श्री विवेकानंद सागर के सानिध्य में 18000 दशाहुमड़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया , विरोदय तीर्थ क्षेत्र बांसवाड़ा के अध्यक्ष मोहनलाल पिंडारमिया ,धनपाल लालावत ,महासचिव अशोक दोसी ने पुण्यार्जक परिवार हरीश फाइयोत , नरेश फाइयोत ,जसवंत फाइयोत एवं ऋतिक फाइयोत(ऋतिक ट्रावेल्स परतापुर )के द्वारा स्वर्गीय निर्मला देवी फाइयोत की स्मृति में सप्रेम भेट साधर्मी सहायता कोष दान पात्र का लोकार्पण किया। पूज्य गुरुवर अजीत सागर मुनिराज ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इस योजना में एकत्रित हुई दान राशि का उपयोग केवल साधर्मी की प्रतिकूल परिस्थितियों में सहायता के लिए किया जाना हैं, अन्य किसी भी प्रकार के कार्य में इस दान राशि का प्रयोग नहीं करना हैं।दिनेश जी खोड़निया ने फाइयोत परिवार के इस पहल की सराहना की एवं कहा कि निश्चित रूप से ये योजना समाज की पीढ़ी को सबको एक साथ लेकर चलने की शिक्षा देती हैं एवं किसी भी साधर्मी की सेवा प्रत्यक्ष रूप से समाज के द्वारा ही हो रही हैं, जो समाज की एकता में नए आयाम स्थापित करेगा। वीरोदय ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल जी पिंडारमिया ने फाइयोत परिवार को बधाई देते हुए कहा कि दान पेटी के साथ साथ परिवार 5100 की राशि भी दान राशि भी समर्पित कर दे रहे हैं, जो निश्चित रूप से समाज के विकास के लिए अनूठी पहल एवं सदभावना का सूचक हैं। उक्त दान पात्र जैन मंदिरों में भेट किए जाएंगे।भामाशाह नरेश फाईयोत ने बताया कि दान पात्र में प्राप्त राशि को उसी गांव के विशेष आवश्यकता वाले साधर्मी जैन बंधु को आर्थिक सहायता प्रदान करने में उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में हीरालाल घोड़ा, राजेश जी गांधी, प्रमोद शाह, कांतिलाल खोड़निया ,अनिल दोसी, कमलेश तलवाड़ा, सौरभ जैन, विनोद दोसी ,हुकमीचंद जैन ,खुशपाल पचोरी, निकुंज शाह, अनिल डी शाह, कमलेश कुमार जैन ,दिनेश शाह,हंसमुख भूता, शांतिलाल देवड़िया,चिराग दोसी ,कल्पेश जैन, चेतन लाल शाह, भरत सेठ, मुन्ना सेठ , दिव्येश घोड़ा ,चंद्रकांत दोसी, ललित शाह ,राकेश दोसी , प्रमोद कोरावत का स्वागत एवं सम्मान फाइयोत परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर बांसवाड़ा,परतापुर, गढ़ी,आदिनाथ कॉलोनी परतापुर, घाटोल,आंजना, अरथूना,बड़ोदिया, तलवाड़ा , चितरी ,सागवाड़ा,बांसवाड़ा,सेनावासा,कोहला ,नौगामा आदि गांवों से समाज जन उपस्थित थे। संचालन निकुंज शाह ,अनिल डी शाह ने व आभार जसवंत फाईयोत ने माना।