logo

[दानिश आलम फारुकी] नजीबाबाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 07 मोटरसाईकिल बरामद की

नजीबाबाद। मुखबिर की सूचना पर नजीबाबाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणो की निशादेही पर चोरी की - गयी 07 मोटरसाईकिले बरामद की।

नजीबाबाद

- पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना • पर दो व्यक्तियो रितिश कर्णवाल उर्फ शानू पुत्र ■ विजय कर्णवाल निवासी मौ० आदर्शनगर आरा - मशीन के पास व सर्वजीत पुत्र सुच्चा निवासी - ग्राम बढिया थाना नजीबाबाद हाल निवासी ग्राम - ब्रहमपुरी रावली थाना मण्डावर जनपद बिजनौर ■ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि इन लोगों का चार व्यक्तियो का गैंग है जिन में इन • के अलावा इरफान पुत्र अकबर निवासी ग्राम ■ बडकलां थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर व गुरपेज पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहम्पुरी ■रावली थाना मण्डावर जनपद बिजनौर दो लोग • और गैंग में। शामिल है। जिसका गैंग लीडर ■ सर्वजीत है। सर्वजीत अपने साथी रितिश - कर्णवाल उर्फ शानू व इरफान के साथ मिलकरमोटर साईकिल चोरी करता है तथा गुरपेज इन चोरी की मोटर साईकिलो को ठिकाने लगाने व बेचने में मदद करता है। चोरी की गई मोटर साईकिलो को बेचकर सब आपस में पैसा बांट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की गयी 07 मोटर साईकिलो में हीरो सप्लेन्डर प्रो नं० UP20AJ1285, हीरो HF डीलक्स नं० UP20BP7086, हीरो HF डीलक्स नं० UPAR8826, हीरो स्पेलेंडर नं० UP20Y1089, हीरो सुपर स्पेलेंडर नं० UP20AK051, 6. हीरो HF डीलक्स नं० UK07DL5381, 7. हीरो स्पेलेंडर प्लसनं०

DL14SJ9172 बरामद की गयी। इस

सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर मु०अ०सं० 01/2025 धारा 318(4)/345(3) /317(2)/317 (4)/317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्ततो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सौरभ कुमार, उ०नि० सौरभ सिंह, हे० का० यशवीर, हे०का० अमित कुमार, हे०का० नेत्रपाल राठी, का० रजत, का० सचिन, का० अशोक थाना नजीबाबाद शामिल रहे।

1
1532 views