logo

पीटीसी सिपाही को मिला प्रमोशन, डीएसपी ने एएसआई का स्टार लगाकर दी बधाई

सीतामढ़ी: चौरौत थाना क्षेत्र में पदस्थापित पीटीसी सिपाही को एएसआई के पद पर प्रोन्नति मिली है। पीटीसी राकेश कुमार को पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने वर्दी में स्टार लगाकर एएसआई के पद पर परिश्रम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डीएसपी ने कहा कि इनको अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये बखूबी अपने क्षेत्र में कार्य को अंजाम देंगे। चोरौत थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी अतनु दत्ता, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन पीटीसी सिपाही राकेश कुमार को पदोन्नति के बाद एएसआई का स्टार लगाकर एक नई जिम्मेदारी दी। पदोन्नति को लेकर डीएसपी ने बताया कि इनको अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये बखूबी अपने क्षेत्र में कार्य को अंजाम देंगे। उन्होंने बिहार के सभी पदोन्नति प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को ढेरों शुभकामनाएं दी। थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है। नव पदोन्नति एएसआई राकेश कुमार ने कहा कि मेरे लिए यह एक गौरव का क्षण है। एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हमारी कोशिश रहेगी कि अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक निभाएं। इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीत कुमार, भिठ्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष पुनीत कुमार सहित नव पदोन्नति प्राप्त एएसआई राकेश कुमार के माता-पिता सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

4
2611 views