सरस्वती विद्या मंदिर माचलपुर के छात्र छात्राओं
को करवाया देश दर्शन
राजगढ़ मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ निखिल गोयल
सरस्वती विद्या मंदिर माचलपुर के छात्र छात्राओं
को करवाया देश दर्शन
राजगढ़ जिले माचलपुर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र एवं छात्राओं को देश दर्शन कराया गया ।
संस्था प्राचार्य लक्ष्मी नारायण पंवार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण व देश दर्शन के कार्यक्रम के तहत सरस्वती विधा मंदिर माचलपुर के कक्षा 9 से
12 के छात्र एवं छात्राओं को सर्वप्रथम श्री गणेश मंदिर नेशनल पार्क रणथंबोर, मेहंदीपुर बालाजी, वृंदावन, गिरिराज धरण परिक्रमा, श्री कृष्णा जन्म स्थल मथुरा, रमन रेती आश्रम सहित टेकरी बालाजी मंदिर का दर्शन करवाया गया। यात्रा 29 दिसंबर को शुरू होकर 1 जनवरी को माचलपुर सरस्वती विद्या मंदिर में समाप्त हुई। यात्रा में मुख्य रूप से संस्था प्राचार्य लक्ष्मीनारायण पवांर, आचार्य जीवन किरार, पूरसिंह पंवार सहित संस्था के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।