क्या सही में हेमंत सोरेन नए साल में जनता के साथ नृत्य किए
कई मशहूर हस्तियों के भी डुप्लीकेट सामने आते रहते हैं. इस बार नए साल के जश्न के बीच सोशल मीडिया पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का बॉडी डबल वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक पार्टी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें नागपुरी गानों के ऊपर झूमते लोग नजर आ रहे हैं. लेकिन नाचते लोगों की भीड़ के बीच एक शख्स ने सबका ध्यान खींच लिया. ये शख्स राज्य के सीएम हेमंत सोरेन जैसा नजर आया. लोग उसके साथ डांस करने को उतावले नजर आए. लेकिन जब शख्स को आप गौर से देखेंगे तो हंस पड़ेंगे. ये सीएम का बॉडी डबल निकला.हूबहू दिखता है शख्स
जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं, उसे देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि वाकई राज्य का सीएम ही लोगों के साथ नाच रहा है. वैसी ही हेयरस्टाइल से लेकर कदकाठी तक सब कुछ सेम नजर आया. शख्स लोगों के साथ जमकर नाच रहा था. एक नजर में कई लोगों ने वाकई उसे सीएम ही समझ लिया था. लेकिन असल में ये हेमंत सोरेन का डुप्लीकेट निकला.