logo

हैवान पिता ने अपनी मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट पीड़िता की माता ने पिता पर जबरन जहर देकर मारने का लगाया आरोप लख

हैवान पिता ने अपनी मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट
पीड़िता की माता ने पिता पर जबरन जहर देकर मारने का लगाया आरोप
लखीमपुर खीरी मामला जनपद लखीमपुर खीरी के ओयल चौकी क्षेत्र के धुसुरू गांव का है जहां हैवान पिता ने अपनी मासूम बेटी को जबरन जहर देकर मौत के घाट उतार दिया वहीं पीड़ित की माता ने थाना खीरी में प्रार्थना पत्र देकर पिता पर जबरन जहर देकर मारने का आरोप लगाया है घटना दिनांक 16 /12/ 2024 की है जब नाबालिक पुत्री 14 वर्षीय रंजना को मिठाई में जबरन जहर खिलाकर करने का आरोप लगाया है वहीं पीड़ित्ता की माता ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया की जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की जहां पीड़िता की माता ने उसकी इलाज के लिए लखनऊ ले गई इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई वहीं पीड़िता ने थाना खीरी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस द्वारा कार्यवाही का शासन दिया गया है पीड़िता का कहना है कि विपक्षी गणों द्वारा लगातार सुलह समझौता के लिए दबाव बनाया जा रहा है अभी तक अभी पंजीकृत नहीं हुआ।

https://shuru.page.link/q1KzQTkv1o6Rp4gx5

12
3791 views