बेलसंड में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर किशोर कुणाल को किया याद
बेलसंड: सर्व सनातन बेलसंड द्वारा बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष स्व० आचार्य किशोर कुणाल के सम्मान में पूर्वी मठ के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता प्रवीण कुमार ने की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय कुमार मिश्रा, खंड कार्यवाह लखन कुमार, भरत झा एवं चंद्र प्रकाश राय ने स्व० किशोर कुणाल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उन्हें महान धार्मिक व्यक्तित्व बताते हुए गरीबों एवं दिन दुखियों के प्रति किए गए कार्य को सराहा और अविस्मरणीय बताया। मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरे कृष्ण झा, जिप प्रतिनिधि रामाशंकर कुमार, जन्मेजय कुमार, गणेश पंडित, विनोद ठाकुर, भरत सोनी, प्रभु शंकर राय राम नरेश राय, अभिनंदन गिरी, रवि कुमार, देवेंद्र राय, रामहृदय दास एवं शिव कुमार पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।