logo

मुसरीघरारी नगर पंचायत के बयोवृद्ध समाजिक जीवन सदैव अपनाने वाले श्री जगदीश झा जी का निधन:_

मुसरीघरारी नगर पंचायत अन्तर्गत उदा पट्टी निवासी श्री जगदीश झा जी का कल एक जनवरी 2025 को दोपहर में 2 बजे निधन हो गया, श्री जगदीश झा जी का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 107 वर्ष की दीर्घायु में उन्होंने सदैव सामाजिक जीवन के मूल्यों को अपनाया और दूसरों के लिए प्रेरणा बने। उनका जीवन हमारे लिए आदर्श रहेगा।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में साहस दें। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

ॐ शांति 🙏

4
1844 views