logo

अपने हल्के को अपना परिवार समझना ओर उनके लिए सुख और शांति की प्रार्थना करते हुएं EX MLA इंदू बाला जी

मुकेरियां (प्रिंस ठाकुर) पंजाब के ख़ज़ाना मंत्री रहे मरहूम श्री डॉक्टर केबल कृष्ण जी के सुपुत्र Ex MLA मुकेरियां रजनीश कुमार बॉबी जी थे , जो कि मुकेरियां हल्के के सबसे ज्यादा लोक प्रिय MLA रहे थे
उनका स्वर्गवास 2019 में होने के बाद
उनका कार्य भार संभाला उनकी पत्नी श्री मति इंदु बाला जी ने,
जो कि बाई एक्शन में फ़िर जीत के आई और मुकेरियां हल्के की जी - जान से सेवा की ।
श्री मति इंदु बाला कांग्रेस के ex MLA रही है
नए साल के इस अवसर पर आज श्री मति इंदु बाला जी ने मुकेरियां वासियों के लिए श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर (Golden temple) पाउच कर अरदास की `वाहेगुरु ,सभी हल्का निवासियों का भला ओर सबको खुशियों वे तरकियां बक्शीश करे,
श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर में
नए साल के अवसर पर फोटो में नज़र आ रहे Ex MLA श्री मति इंदु बाला जी

11
1267 views