logo

अखिल भारतीय मानवधिकार समिति ने गरीब बच्चों को खाना एवं बिस्कुट वितरण किया।

लखनऊ। आज दिनांक 01/01/2025 नए साल के अवसर पर अखिल भारतीय मानवधिकार समिति ने गरीब बच्चों को खाना एवं बिस्कुट वितरण किया।
अखिल भारतीय मानवधिकार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एडवोकेट अमजद खान जी ने आज नए साल के अवसर पर एवं उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री श्री आतिफ सिद्दीकी जी का जन्म दिन लखनऊ के घंटा घर पर केक कटवाया एवं साथ ही साथ गरीब बच्चों को खाना एवं बिस्कुट भी वितरण किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एडवोकेट अमज़द खान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती उजमा खान, प्रदेश संगठन मंत्री श्री आतिफ सिद्दीकी (उ0प्र0), अखिल भारतीय मानवधिकार समिति के सदस्य श्री नदीम खान, श्री मोहम्मद यामीन, सीतापुर जिला महासिचव श्री सरताज बेग, श्री खुर्शीद अहमद जिला सचिव सीतापुर, एवं जिला सीतापुर के सदस्य तौहीद अलम, रफी अहमद, मोहम्मद फ़हीम आदि लोग भी मौजूद रहे।
इस संगठन का उद्देश गरीब बच्चों को शिक्षा, खाना, लोगो के अधिकार, एवं पुलिस के साथ अच्छा ताल मेल रखना आदि अन्य अधिकारों के बारे में जागरूक किया।

11
2229 views