logo

गरासिया में भील समाज कबड्डी प्रतियोगिता की कमेटी का गठन

गरासिया व भील समाज कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आज ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय कमेटी गठित
आबू रोड तहसील के ग्राम पंचायत चनार के भवना फली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बैठक आयोजित जिसमें ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई जिसमें राजस्थान व गुजरात के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भविष्य में होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में नियम व अनुशासन के साथ खेलने की प्रेरणा ली इसमें गुजरात आबू रोड व रेवदर ब्लॉक की कमेटी का गठन किया गया तथा जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया इस प्रकार है इसमें सबसे पहले मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और सभी ने अपने अपने राय दी तथा भवना फली के समस्त ग्रामवासीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कमेटी का माला पहनाकर बहुमान किया
इस प्रकार कमेटी गठित की गई
-: गुजरात:-
1.श्रीमान परमार राजू भाई (अध्यक्ष)
2. श्रीमान धांगी सागर भाई (उपाध्यक्ष)
3. श्रीमान वासिया कांति भाई (खेल मंत्री)

-: रेवदर :-
1.श्रीमान भरत कुमार हडमतिया (अध्यक्ष)
2. श्रीमान मुकेश कुमार बोकीडेरली (उपाध्यक्ष)
3. श्रीमान विष्णु कुमार हडमतिया (खेल मंत्री)


-: आबूरोड :-
1.श्रीमान अशोक कुमार सोलंकी (अध्यक्ष)
2. श्रीमान मुकेश कुमार जाम्बुडी (उपाध्यक्ष)
3. श्रीमान जीवा राम भेसासिंग (खेल मंत्री)

-:जिला स्तरीय कमेटी:-
1.श्रीमान महेश कुमार रेडवाकला (अध्यक्ष)
2. श्रीमान वासिया कांतिलाल गुजरात (उपाध्यक्ष)
3. श्रीमान पप्पू राम हडमतिया (खेल मंत्री)
4. श्रीमान लाला राम चनार (सदस्य)
5. श्रीमान कला राम गरासिया तलवारों का नाका (सदस्य)
6. श्रीमान प्रेमा राम आवल (सदस्य)
7. श्रीमान राहुल कुमार ढोलिया गुजरात (सदस्य)
8. श्रीमान राजू राम बोकीडेरली (सदस्य)
9. श्रीमान राजू राम मुदरला (सदस्य)
10. श्रीमान नाना राम तलेटी (सदस्य)
11. श्रीमान नारायण लाल भैसासिंग (सदस्य)
12. श्रीमान भावा राम गरासिया एडवोकेट सरलिया खेड़ा (सदस्य)
13. श्रीमान भावा राम फॉरेस्ट डिपार्मेंट गिरवर (सदस्य)
14. श्रीमान कांतिलाल पुलिस डिपार्टमेंट महीखेडा (सदस्य)
15. श्रीमान खातरा राम पुलिस डिपार्टमेंट सियावा (सदस्य)
16. श्रीमान मावा राम गरासिया सियावा (सदस्य)
17. श्रीमान रावता राम धामसरा मुंगथला (सदस्य)
18. श्रीमान राजेश कुमार डेरी सुरपगला (सदस्य)
19. श्रीमान पिन्टा राम चनार (सदस्य)
20. श्रीमान बाबू भाई राठौड़ चनार (सदस्य)

आदि का बहुमान किया गया है

20
824 views