logo

नव वर्ष पर मोहिउद्दीन नगर में हुए कुश्ती खेल प्रतियोगिता में दो पहलवान हुए विजय ।

समस्तीपुर
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के रामगामा गांव में नव वर्ष के अवसर पर युवा क्लब की ओर से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील के द्वारा किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा की कुश्ती हमारे भारत की पुरानी पहचान है इस जीवंत बनाए रखने की जरूरत है ।और इस खेल को राज्य सरकार के द्वारा अन्य खेल के तरह कुश्ती खेल का भी बढ़ावा देना चाहिए ।

जबकि आज की खेल प्रतियोगिता के फाइनल विजेता बने मकदुमपुर के कुंदन पहलवान एवं उप विजेता बने मोहनपुर के मिथिलेश राय ।

दोनों पहलवानों को क्षेत्रीय नेता व जनप्रतिनिधि ने पहलवानों को कप देखकर सम्मानित किया ।
मौके पर हजारों कि संख्या में दर्शक मौजुद थे ।

13
742 views