logo

स्वाच्छता के जनक संत गाडगे बाबा की जन्म दिन मनाया गया

अम्बेडकरनगर।  स्वच्छता के जनक संत गाडगे बाबा की जन्म दिन 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के शेणगांव अजनगांव में हुआ था।

उन्होंने महाराष्ट्र के कोने कोने में अनेक धर्म शालाएं , गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय एवं छात्रोंवास का निर्माण करवाया उनका एक ही उद्देश्य था दीन दुखियों तथा गरीबों की सेवा करना और शिक्षा पर समाज के लिए एक नई दिशा दिखाने का काम किए शिक्षित बनो और आगे बढ़ो।

इस प्रकार से आज विश्व सरैया हाल लखनऊ में उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद एवं विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में संत गाडगे महाराज की जयंती मनाई गई। वहीं अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कनौजिया उपाध्यक्ष दूधनाथ कनौजिया एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अंबेडकरनगर राम फेर कन्नौजिया अनुराग कनौजिया मनोज, दिलीप चौरसिया, रंजीत,नौमीशरण कई हजारों की संख्या में पुरे प्रदेश से लोग उपस्थित रहे।

129
14664 views
  
2 shares