एक दुकान के मालिक ने योगी सरकार को दुकान लगाने के लिए 92 लाख रुपया दिया चंदा
पहली तस्वीर आप ध्यान से देखिए आपको बस ये नार्मल दुकान लग रहा होगा लेकिन इसके पीछे की सच्चाई जान आप चौंक जाएंगे।
ये महाराजा कचौड़ी की दुकान प्रयागराज महाकुंभ में लगी है इस दुकान के मालिक ने योगी सरकार को दुकान लगाने के लिए 92 लाख रुपया दिया है।
अब सोचिए जब इसने 92 लाख रुपया दिया है तो कमाएगा कितना और फिर इसके कचौड़ी और समोसे का स्वाद कैसे होगा? खैर वो तो गंगा मईया जाने।
लेकिन वो एक कहावत इस पर सूट करता है,
"धर्म का धंधा था हर कोई उसमें अंधा था,
जब रोशनी हुई तो पता चला आधा देश भूखा आधा देश नंगा था"...