logo

HAPPY NEW YEAR 2025

आप सभी देशवासियों को नया साल 2025 की ढ़ेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों के पल लेके आए नया साल,
हर तरफ बस प्यार ही प्यार।
पूरा हो आपका हर सपना,
दुआ है यही हमारी बार-बार।
नववर्ष की शुभकामनाएं!

-नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ।
आपको ये नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर 2025!

-गुलों ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया साल,
दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
नववर्ष मंगलमय हो!

पुराना साल जाता है, नया साल आता है,
साथ अपने ढेरों खुशियां लाता है।
आपके जीवन में सदा खुशियां ही रहें,
ये नया साल आपको बहुत रास आता है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

-सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगन।
इन दुआओं के साथ आपको मुबारक हो,
नया साल 2025 का यह खूबसूरत पल।

-जो बीत गया उसे भूल जाएं,
नए साल को गले लगाएं।
खुशियां आएं जीवन में आपके,
बस यही दुआ दिल से हम गाएं।
हैप्पी न्यू ईयर!

खुशियों का हो बस अंबार,
हर सुबह लाए नया त्योहार।
मिट जाए हर गम का नामो-निशान,
नव वर्ष पर यही है अरमान।
नववर्ष की शुभकामनाएं!

-दिल से मेरी यही दुआ है,
आपकी जिंदगी का हर ख्वाब पूरा हो।
नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल सच्चे दिल से चाहता हो।
नव वर्ष की बधाई!

11
8201 views