logo

सलेमपुर बस अड्डा का टेंडर एक बार फिर हुआ निरस्त, उठ रहे सवाल

देवरिया , निज संवाददाता। तीन करोड़ 17 लाख 19 हजार की लागत से सलेमपुर बस अड्डे का निर्माण किया जाना है। इसके लिए बजट के साथ ही उतर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।कार्यदायी संस्था ने दो बार टेंडर आमंत्रित कर चुका है। लेकिन तिथि पर टेंडर न खोलकर निरस्त कर दिया जा रहा है। जिससे बस अड्डा बनने पर ग्रहण लगता जा रहा है। इस पर कार्यदायी संस्था पर सवाल उठने लगे है।

सलेमपुर बस अड्डे के लिए काफी सयम से मांग चल रही थी। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने शासन को पत्र लिखकर सलेमपुर बस अड्डे को जनहित का मुद्दा बताते हुए उसके निर्माण की मांग की थी। जिसमें आईटीआई और कृषि विभाग की भूमि बस अड्डा बनाने के लिए चिन्हित किया गया।

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को 14 मार्च 2024 को भेजे पत्र में कहा कि सलेमपुर बस अड्डा बनाए जाने के लिए तीन करोड़ 17 लाख 19 हजार रुपये परिवहन निगम को प्रदान किया। इसके साथ ही निर्माण के लिए उप्र प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को नामित कर दिया गया। इसके बाद बस अड्डा के लिए दो बार टेंडर निकाला गया। जिसमें पहली बार टेंडर में छह लोगों ने किया था। जिसमें एक ठेकेदार पर विभाग ने आपति लगा दिया।

इसके बाद 21 दिसम्बर को टेंडर नहीं खोला गया। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक बार फिर दूसरा टेंडर निकाला। दूसरी बार टेंडर में एक ठेकेदार हट गया, उसके स्थान पर दूसरे ठेकेदार ने टेंडर भरा। इसके बाद भी टेंडर 29 दिसम्बर को नहीं खुला। इसे लेकर विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विभाग के अधिकारियों पर मान माफिक ठेकेदार नहीं मिलने का आरोप लग रहा है। कार्यदायी संस्था के मनमानी में बस अड्डा के निर्माण में देरी हो रहा है

0
222 views