logo

गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,ट्रक में ड्राइवर का पैर फसा

मंगलवार 31 दिसम्बर, उमरिया शहपुरा रोड में बरौदा घाट के नीचे सांगवा गांव के पास गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ट्रक ड्राइवर का पैर ट्रक में दब गया खबर लिखे जाने तक ड्राइवर का पैर निकाला नही जा सका था।अच्छी बात यह है कि ड्राइवर जीवित है। साथ ही इस घटना में कोई भी जान हानि नही हुई है । वही घटना की जानकारी लगते ही तहशीलदार पुष्पेंद्र पन्द्रे ,नायब तहशीलदार शैलेश गौर मौके पर पहुचे साथ ही शहपुरा पुलिस भी जानकारी के बाद मौके पर पहुची,सभी मिलकर डाइवर को निकालने का प्रयास कर रहे है

0
112 views