logo

बि० पी० एस०सी छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण तरीके से पुलिस के द्वारा मारपीट कर घायल करने के समबंध में जुलुस.

प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
__________________

मुजफ्फरपुर: 31/12/2024

BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में AIDYO ने किया मुख्यमंत्री बिहार सरकार का पुतला दहन।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन (AIDYO) ने संगठन कार्यालय मोतीझील से चलकर कल्याणी टावर पर मुख्यमंत्री बिहार सरकार का पुतला फूंका।

पुतला दहन के बाद एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए AIDYO के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा की “BPSC अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है। बार-बार प्रश्न पत्र लीक होना और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार छात्रों के भविष्य के साथ जघन्य अपराध है। यह राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करता है। बिहार सरकार प्रदर्शनकारियों की मांगों पर विचार करने के बजाय, पुलिस बल का दुरुपयोग कर रही है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों और प्रक्रियाओं का घोर उलंघन है।
अतःहम सरकार से मांग करते हैं कि:-
1. अभ्यर्थियों की री एग्जामिनेशन की मांगों को तुरंत स्वीकार किया जाए।

2. लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

3. घायल छात्रों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
पुतला दहन कार्यक्रम में AIDYO के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार जिला कमिटी सदस्य उत्पल कुमार, टुनटुन प्रजापति, मो. शरफराज, रामबाबू राय, राकेश कुमार तथा निखिल कुमार, अंश,विवान आदि शामिल थे।

संवाद प्रेषक
अनिल कुमार
सचिव
AIDYO
जिला कमिटी, मुजफ्फरपुर।
मोबाइल: 7488952497
9771516535

0
4 views