logo

अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री कि भारत के लोकतंत्र या समाज के हर एक नागरिक के प्रति क्या जीमेदारी होनी चाहिये... ये कोई गाव के सरपंच है क्या...?

समाज के प्रति तथा भारत के नागरिक के प्रति उनकी कितनी जिम्मेदारी होनी चाहिये... यह तो एक गाव के सरपंच, भी ऐसी किसी समाज के महान व्यक्ती... डॉ. भीमराव आंबेडकर, जिनोने अपने समाज के लिए या देश मे उच नीच का जो भेदभाव था उसे मिटाने के लिए अपना परिवार कि पर्वा नही कि...ऐसे नेता को अपमानित करणा कितना उचित है, आखिर उनकी जिम्मेदारी क्या होनी चाहिए,, देश कि महागाई, पर कोई नही बोलता.. क्या कैसे लोगोको इतने बडे... पद पर बिठा दिया.. कुच भी बोलेगा.. जिसे समाज मे आतंक, बवाल हो, लोग रास्ते पर उतार आये... आखिर ये लोग क्या चाहते है....

0
10 views