प्रयागराज के थाना सरायइनायत पुलिस ने पकड़ा फ़र्ज़ी दरोगा
प्रयागराज के थाना सरायइनायत पुलिस ने पकड़ा फ़र्ज़ी दरोगापिता के रिटायर्ड होने के बाद बेटा बन गया फर्जी दरोगापुलिस की वर्दी पहनकर कंधे पर स्टार लगा कर क्षेत्र मे दिखाता था अपनी हनकनाम अरुण यादव 27 वर्ष पुत्र राम आशीष दरोगा से रिटायरनिवासी मोहमदाबाद गाज़ीपुर झूंसी थाना क्षेत्र केपटेल नगर बाजार के पास मकान बनाकर रहता है।