बूट हाउस कर्मचारी दिखाई ईमानदारी 50 हजार के समान सहित बटुआ महिला को सौंपा
खुरई 30 दिसंबर–राठौर बूट हाउस झंडा चौक पर काम करने वाले जितेंद्र अहिरवार ने सड़क पर पड़े मिले बटुआ को उसके असली मालिक को सौंप कर ईमानदारी की मिसाल पेश की,दरअसल रविवार के दिन बाजार करने आई गांधी वार्ड निवासी प्रियंका अहिरवार पति उत्तम अहिरवार का बटुआ झंडा चौक पर गिर गया था जिसमें दो मंगल सूत्र चांदी की बिछियां बिछिया,15 सोने के गुरिया 425 रुपए नगद व अन्य सामान जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए थे,राठौर बूट हाउस पर काम करने वाले जितेंद्र अहिरवार को मिला इसकी जानकारी उसने अपने मालिक को दी,बटुआ में महिला एक फोटो भी थी जिसके आधार पर बीजेपी पार्षद अजीतसिंह अजमानी ने महिला का पता लगाकर उसे जानकारी दी सोमवार को महिला को नगर थाने में बुलाकर सामान सहित बटुआ सौंपा गया ।नगर थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि इस गुमशुदगी की थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी,महिला को समान सौंप दिया गया है,